Dr. Harinarayan Thakur
डॉ. हरिनारायण ठाकुर - जन्म: 23 फ़रवरी, 1956, खैरबा (मेजरगंज), सीतामढ़ी (बिहार)। शिक्षा: एम.ए. (हिन्दी) प्रशिक्षित, पीएच.डी., कम्प्युटर ई-लर्निंग। लेखन: वर्ष 1994 से पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लेखन एवं रेडियो, दूरदर्शन पर वार्ताएँ प्रसारित। प्रकाशन: बिहार में अति पिछड़ा वर्ग आन्दोलन (2007), हिन्दी की दलित कहानियाँ (2008), भारत में पिछड़ा वर्ग आन्दोलन और परिवर्तन का नया समाजशास्त्र (2009)। पुस्तकों में रचना संकलन: डॉ. भगवती शरण मिश्र के साक्षात्कार (2000), पत्रकारिता : उद्भव, विकास और अवसर (पाठ्य पुस्तक) (2002), प्रेमचन्द : दलित प्रश्नों के घेरे में (2008), प्रेमचन्द की रचनाओं में व्यक्त जातीय अस्मिता और दलित प्रश्न (2008)। सम्पादन सहयोग : 'युद्धरत आम आदमी' का भंगी विशेषांक 'मल-मूत्र ढोता भारत' (2009), विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय पत्रिकाओं, राष्ट्रीय स्मारिकाओं का सम्पादन। पुरस्कार एवं सम्मान: विभिन्न साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा कई स्थानीय, प्रान्तीय एवं राष्ट्रीय सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र।