Vandana Mishra
वंदना मिश्र
जन्म : 27 नवम्बर 1949, लखनऊ।
शिक्षा : लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.ए. ऑनर्स (संस्कृत), एम.ए. (पालि - प्राकृत) और डी. एफ. ए. (डिप्लोमा इन फॉरेन अफेयर्स) करने के बाद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (नयी दिल्ली) से अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धों में एम.फिल. ।
शोध कार्य करते हुए ही मैकमिलन के हिन्दी विभाग में पहले 'ग्रन्थ सम्पादक' और फिर 'सम्पादक' रहीं। लखनऊ आने के बाद पत्रकारिता का पेशा चुना। पहले 'नवभारत टाइम्स' और फिर 'दैनिक जागरण' में लगभग बीस वर्ष पत्रकारिता के बाद स्वतन्त्र लेखन। कुछ गम्भीर पुस्तकों का अनुवाद भी किया, जिनमें प्रमुख हैं : प्रो. ए. आर. देसाई : 'रीसेंट ट्रेंड्स इन इंडियन नेशनलिज्म' (भारतीय राष्ट्रवाद की अधुनातन प्रवृत्तियाँ), प्रो. श्यामाचरण दुबे : 'इंडियन सोसायटी' (भारतीय समाज), हेराल्ड लास्की : 'राइज ऑफ़ यूरोपियन लिबरलिज़्म' (यूरोपीय उदारवाद का उदय), सी. मेतलार्त और ए. मेतलात : 'थियरीज़ ऑफ़ कम्यूनिकेशन' (संचार के सिद्धान्त), टाम वॉटमोर 'क्लासेज़ इन मॉडर्न 'सोसायटी' (आधुनिक समाज में वर्ग), प्रो. लीला दुबे : 'ऐंथ्रोपोलाजिकल एक्सप्लोरेशंस इन जेंडर' (लिंगभाव का मानववैज्ञानिक अन्वेषण), हरबर्ट आई. शिलर : 'द माइंड मैनेजर्स' (बुद्धि के व्यवस्थापक) तथा 'रिक्लेमिंग पब्लिक वाटर' (लेके रहेंगे अपना पानी) । अखिलेश मिश्र की कुछ महत्त्वपूर्ण और चर्चित पुस्तकों का सम्पादन भी किया, जिनमें प्रमुख हैं: 'धर्म का मर्म, 'पत्रकारिता : मिशन से मीडिया तक', '1857 अवध का मुक्ति संग्राम' तथा 'प्रसाद का जीवन दर्शन' ।
विदेश यात्राएँ : सोवियत संघ, सूरीनाम, हालैंड, बेल्जियम, फ्रांस, नेपाल ।
सम्प्रति महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय की प्रकाशन योजना के लिए गठित कोर ग्रुप की प्रमुख, लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता तथा जनसंचार विभाग में अतिथि व्याख्याता तथा उत्तर प्रदेश लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज़, उत्तर प्रदेश) की महासचिव ।
पता : 3/66, पत्रकारपुरम, विनयखंड, गोमतीनगर, लखनऊ ।