Somya Vandyopadhyay

सौम्य वंद्योपाध्याय

सौम्य वंद्योपाध्याय को पत्रकारिता की पहली शिक्षा अपने पत्रकार पिता सौरींद्रनाथ वंद्योपाध्याय से प्राप्त हुई। सन् 1974 में जादवपुर विश्वविद्यालय से 'इंटरनेशनल रिलेशन' में एम.ए. करने के बाद ही उन्हें 'हिन्दुस्तान स्टैंडर्ड' और 'बिजनेस स्टैंडर्ड' में प्रशिक्षु पत्रकार के रूप में काम करने का मौक़ा मिल गया। आपात्काल के उथल-पुथल के दौरान काफ़ी कुछ उठा-पटक के बाद सन् 1977 से आनंदबाजार पत्रिका से वह जुड़ गये। सन् 1984 से वह दिल्ली ब्यूरो में ब्यूरो चीफ़ के पद पर भी रहे। अपने पेशे के कारण इंग्लैंड, अमरीका, ब्राजील, जर्मनी, सम्पूर्ण सोवियत यूनियन और 'सार्क' के सभी सदस्य देशों की एकाधिक बार यात्रा कर चुके हैं। बी.बी.सी. के विशेषज्ञ कमेंटेटर रहे। पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लेखन कार्य के बावजूद अमिताभ बच्चन उनकी पहली पुस्तक है।

पत्रकारिता और साहित्य से इतर पसन्दीदा वस्तुओं की सूची में अपने प्रियजनों के साथ के अलावा हर प्रकार के संगीत, क्रिकेट, टेनिस और फुटबॉल में उनकी विशेष रुचि है। चर्चित व्यक्तियों को निकट से देखने का काम पेशे का अंग होने के बावजूद उनका मनोविश्लेषण करना उन्हें ज़्यादा पसन्द है, और वह भी चुपचाप, बिना किसी प्रचार के ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter