Tejendra Sharma

तेजेन्द्र शर्मा

समकालीन कथा साहित्य में एक चर्चित नाम । जन्म 21 अक्टूबर 1952 को पंजाब के शहर जगरांव के रेलवे क्वार्टरों में। दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.ए. (ऑनर्स), एम. ए. (अंग्रेज़ी)। कम्प्यूटर अप्लिकेशन्स में डिप्लोमा। 1998 से लंदन में प्रवास ।

प्रकाशित कृतियाँ : कहानी संग्रह : काला सागर, ढिबरी टाइट, देह की कीमत, यह क्या हो गया! और बेघर आँखें। कविता एवं ग़ज़ल संकलन : ये घर तुम्हारा है। दूरदर्शन के लिए शांति सीरियल का लेखन। तेजेन्द्र शर्मा की कहानियाँ उर्दू, नेपाली, मराठी, उड़िया, गुजराती एवं अंग्रेज़ी में अनूदित हो चुकी हैं। अंग्रेज़ी में : 1. Black & White (Biography of a Banker), 2. Lord Byron-Don Juan, 3. John Keats-The Two Hyperions.

संपादन : समुद्र पार रचना संसार (21 प्रवासी लेखकों की कहानियों का संकलन)। यहाँ से वहाँ तक (ब्रिटेन के कवियों का कविता संग्रह)।

विशेष : अन्नू कपूर द्वारा निर्देशित फ़िल्म अभय में अभिनय। बी.बी.सी., आकाशवाणी व दूरदर्शन से कार्यक्रमों की प्रस्तुति, नाटकों में हिस्सेदारी एवं समाचार वाचन। 1995 में 40 वर्ष से कम उम्र के भारतीय कथाकारों के लिए इंदु शर्मा कथा सम्मान की स्थापना । 2000 में इंग्लैंड में रहने वाले हिन्दी लेखकों को सम्मानित करने के लिए पद्मानंद साहित्य सम्मान की शुरुआत । कथा (यू.के.) के माध्यम से लंदन में कथा गोष्ठियों, कार्यशालाओं एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का नियमित आयोजन। लंदन में वापसी के माध्यम से कहानी मंचन की शुरुआत की।

ई-मेल : kahanikar@gmail.com

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter