Rajesh Tailang
राजेश तैलंग एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं परन्तु मूलतः एक अभिनेता के तौर पे जाने जाते हैं। अभिनय वे बचपन से करने लगे और अभिनय को बारीकी से जानने के लिए इन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से विधिवत शिक्षा भी ग्रहण की।
अभिनय के साथ-साथ लेखन के प्रति रुझान बढ़ा और अब अभिनय के अलावा कविता, नाट्य लेखन, संवाद लेखन और निर्देशन भी करते रहते हैं।
अभिनेता के तौर पे इनकी पहचान शान्ति, मिर्जापुर, देल्ही क्राइम, सिलेक्शन डे, वन्दिश बैंडिट्स, सिद्धार्थ, मुक्काबाज़, सेकेंड बेस्ट एग्जोटिक होटल आदि फ़िल्मों, वेब सीरीज़ से बनी ।
इन्हें अभिनेता के तौर पे कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। इन्होंने ‘थियेटर टाकीज' नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसमें शॉर्ट-फ़िल्म्स, वृत्तचित्र, कहानियों पे एक सीरीज़ 'सुनी अनसुनी' और प्रेम कविताओं पे एक सीरीज़ 'चाँद पे चाय' बनाते रहते हैं। इस पुस्तक में उनकी प्रेम कविताएँ हैं।
उनका मानना है- "प्रेम से बड़ी कोई क्रान्ति नहीं और जिस क्रान्ति का बीज प्रेम न हो वो क्रान्ति किसी काम की नहीं।"