Rameshwar Mishra
रामेश्वर मिश्र
जन्म (1953) एवं शिक्षा-दीक्षा पश्चिम बंगाल के रानीगंज में। मूलतः बिहार के गोपालगंज से। विश्वभारती, शान्तिनिकेतन में हिन्दी के प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष, भाषा-भवन के संकायाध्यक्ष, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय समन्वय केन्द्र के निदेशक, संकटापन्न भारतीय भाषा केन्द्र के अध्यक्ष तथा 'विश्वभारती' पत्रिका के सम्पादक रहे हैं।
प्रमुख ग्रन्थ : मध्ययुगीन हिन्दी सन्त साहित्य और रवीन्द्रनाथ (शोध); गीतांजलि (अनुवाद); शान्तिनिकेतन का हिन्दी-भवन (सम्पादन), रवीन्द्र रचनावली : कविता-खण्ड, भाग 1, 2, 3 (सम्पादन) एवं बाउल कवि लालन शाह : साधना और साहित्य (सम्पादन) ।