Baldev Vanshi

बलदेव वंशी

जन्म : 1 जून 1938 को मुलतान शहर (अब पाकिस्तान में) ।

शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी), पीएच.डी. ।

कृतित्व : पन्द्रह कविता-संग्रह, चौदह आलोचना पुस्तकें, बीस सम्पादित पुस्तकें, चार भाषा आन्दोलन पर तथा पाँच बालोपयोगी पुस्तकें, दो नाटक । सन्त मलूकदास तथा सन्त दादू ग्रन्थावलियाँ, सन्त मीराबाई, सन्त सहजो कवितावलियाँ, भारतीय सन्त परम्परा तथा सन्त कबीर पर पाँच पुस्तकें। सन्त पुस्तकमाला के लेखन-सम्पादन-समन्वय के अन्तर्गत इक्कीस पुस्तकें प्रकाशित ।

सम्मान पुरस्कार : विभिन्न अकादमियों, संस्थाओं, विश्वविद्यालयों द्वारा सम्मानित । छह पुस्तकों पर केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा पुरस्कृत जिनमें 'कबीर शिखर सम्मान', 'मलूक रत्न सम्मान', 'दादू शिखर सम्मान' आदि शामिल ।

यात्राएँ : 'विश्व रामायण सम्मेलन' तथा 'कबीर चेतना-यात्रा' के सिलसिले में मॉरिशस, हालैंड, इंग्लैंड, बेल्जियम, नेपाल आदि ।

कार्यभार : 'विश्व कबीरपन्थी महासभा' के अध्यक्ष, 'अखिल भारतीय श्री दादू सेवक-समाज' के महानिदेशक, सन्त साहित्य अकादमी के अध्यक्ष रहे ।

निधन : 7 जनवरी 2017 को दिल्ली में निधन ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter