Rashmi Aggarwal

श्रीमती रश्मि अग्रवाल भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (1994) की एक उच्च पदस्थ अधिकारी हैं। इन्होंने इतिहास विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि रश्मि अग्रवाल प्राप्त की है, और अपने विस्तृत कार्यकाल में भारत सरकार सहित कई महत्त्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं। पटना के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी रश्मि सबसे छोटी सन्तान होने के नाते घर में विशेष स्नेह की अधिकारी रही हैं। माता-पिता के आदर्शों और जीवन मूल्यों का रश्मि के जीवन में बहुत गहरा प्रभाव रहा है। एक सक्षम अधिकारी के रूप में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के साथ-साथ वो एक स्नेहिल पत्नी और माँ के कर्तव्य भी बख़ूबी निभाती हैं । रश्मि एक बहुआयामी व्यक्तित्व की स्वामिनी हैं। लेखन में इनकी रुचि बाल्यकाल से रही है, और इनके अवकाश के पल अधिकतर डायरी को समर्पित रहे हैं। इसके अलावा अन्य कई क्षेत्रों में भी उनकी रुचि और निपुणता है। रश्मि को प्रकृति के अप्रतिम सौन्दर्य और संगीत से बहुत लगाव है और इनका मनपसन्द समय वो होता है जब बारिश के मौसम में हरी घास पर पड़ती बूँदों के साथ सुरीले संगीत की जुगलबन्दी हो रही हो ।
समाज की रूढ़िवादिता और कुरीतियों के प्रति सजग और संवेदनशील रश्मि की सशक्त लेखनी बड़ी कुशलता से उन्हें उजागर करती है, कुछ इस तरह, कि बहुत कुछ अनकहा भी पाठकों के अन्तर्मन को छू लेता है ।
परवाज़ रश्मि की पहली प्रकाशित काव्य-कृति और यह तो बस आगाज़ है...

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter