Pankaj Kourav
पंकज कौरव
जन्म : 29 अप्रैल, 1977 (करेली, मध्य प्रदेश) शिक्षा : एम.ए. (अंग्रेज़ी साहित्य) राजकमल प्रकाशन से सन् 2001 में उप–सम्पादक के तौर पर करियर की शुरुआत। सहारा टीवी, आजतक और टाइम्स-ग्रुप जैसे संस्थानों की सम्पादकीय टीम में लगभग 15 वर्ष सेवारत रहने के बाद पिछले कुछ वर्षों से बतौर फ्रीलांसर मुम्बई के मनोरंजन जगत् में लगातार लेखन। फ़िल्म और वेबसीरीज़ के लिए पटकथा और संवाद लेखन में सक्रिय। तकरीबन सौ कहानियाँ एफएम रेडियो पर प्रसारित । व्यावसायिक लेखन से इतर निजी लेखन में ज्योतिषीय मिथक पसन्दीदा विषय। 'शनि : प्यार पर टेढ़ी नज़र' पहला उपन्यास है।